डिलीवरी के दौरान बच्चे की मौत, परिजनों का आरोप- डॉक्टरों की लापरवाही से गई जान

punjabkesari.in Thursday, Feb 13, 2025 - 09:12 PM (IST)

नरवाना (गुलशन चावला) : नरवाना के नागरिक अस्पताल में डॉक्टरों की लापरवाही का मामला सामने आया है, जिसमें एक गर्भवती महिला का सही समय पर इलाज न मिलने के कारण उसके नवजात शिशु की मौत हो गई, जबकि महिला की हालत गंभीर बनी हुई है। वहीं परिजनों ने अस्पताल प्रशासन व डॉक्टर रिया मित्तल पर लापरवाही के गंभीर आरोप लगाए हैं। 

जानकारी के अनुसार नरवाला के प्रेम नगर निवासी प्रीति को उसके परिजन 11 फरवरी को डिलीवरी के लिए नरवाना के नागरिक अस्पताल लेकर पहुंचे थे। उस समय डॉ. रिया मित्तल मौके पर मौजूद थीं। परिजनों का आरोप है कि डॉक्टर की लापरवाही के कारण डिलीवरी के दौरान बच्चे की मौत हो गई और महिला को अत्यधिक ब्लीडिंग होने लगी।

PunjabKesari

महिला की बच्चादानी काटने का आरोप

परिजनों ने बताया कि जब स्थिति बिगड़ गई तो डॉक्टरों ने महिला को जींद के नागरिक अस्पताल रेफर कर दिया। वहां के डॉक्टरों ने जांच के बाद बताया कि महिला की बच्चेदानी कट गई है, जिससे उसकी स्थिति और नाजुक हो गई। इसके बाद उसे तुरंत हिसार के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां अब उसका इलाज जारी है।

बच सकती थी जान- परिजन

परिजनों ने अस्पताल प्रशासन पर गंभीर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कहा कि यदि सही समय पर उचित इलाज मिलता, तो बच्चे की जान बच सकती थी और महिला की हालत इतनी गंभीर न होती। उन्होंने इस मामले की उच्च स्तरीय जांच और दोषी डॉक्टर के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। इस घटना के बाद स्थानीय लोगों में रोष है। प्रेम नगर के निवासियों ने स्वास्थ्य विभाग और प्रशासन से इस मामले की निष्पक्ष जांच करने की मांग की है। 

PunjabKesari

सख्त कार्रवाई की जाएगी- अधिकारी

वहीं हरियाणा राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग के सदस्य मीना शर्मा का नागरिक हस्पताल जींद व सिविल हस्पताल नरवाना में एसएनसीयू एवं लेबर रूम का आज औचक निरीक्षण के लिए आई थी जिसके सामने पीड़ित परिवार ने इस मामले को लेकर एक शिकायत दी और उचित कार्रवाई की मांग की है। अधिकारी मीना शर्मा ने कहा है कि मामले की शिकायत पीड़ित पक्ष ने दी है। जिसकी जांच की जाएगी और जो भी दोषी होगा, उसके खिलाफ उचित कार्रवाई की जाएगी।

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Yakeen Kumar

Related News

static