नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति में हर बच्चे को अच्छी शिक्षा और संस्कारों का ज्ञान देने पर फोकस: कंवरपाल

punjabkesari.in Sunday, Sep 27, 2020 - 08:49 AM (IST)

चंडीगढ़ (बंसल) : हरियाणा के शिक्षा मंत्री कंवरपाल ने कहा है कि नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 में हर बच्चे को अच्छी से अच्छी शिक्षा और संस्कारों का ज्ञान देने पर फोकस किया गया है, ताकि वे आगे चलकर राष्ट्र को सही दशा व दिशा देने में सक्षम हो पाएं। उन्होंने कहा कि हाल ही में घोषित नई शिक्षा नीति में भी इस बात पर मुख्य रूप से बल दिया गया है कि देश का कोई भी बच्चा शिक्षा से वंचित न रहे, चाहे वह बेघर है या झोंपड़-पट्टी या शहर में रहता है या गांव में रहता है या महानगरों के वातानुकूलित कमरों में रहता है। हर बच्चे को प्री-स्कूल से लेकर उच्चतर शिक्षा स्तर तक की शिक्षा उसकी सुविधा एवं सहजता से उपलब्ध करवाने के लिए इस नीति में आमूलचूल परिवर्तन किए गए हैं। 

उन्होंने लोगों से आह्वान किया है कि वे अपने आसपास के निरक्षर व गरीब बच्चों को कम से कम साक्षर तो बनाना सुनिश्चित करें, क्योंकि बच्चे देश की धरोहर और भावी राष्ट्रनिर्माता हैं। शिक्षा मंत्री ने कहा कि पहली बार नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति के लिए पंचायती राज, शहरी स्थानीय निकाय के जनप्रतिनिधियों से लेकर देश की संसद व राज्यों की विधानसभाओं के प्रतिनिधियों के साथ-साथ शिक्षा के महत्व व मकसद को बखूबी समझने वाले हर शिक्षाविद से सुझाव आमंत्रित किए गए और 2 लाख से अधिक सुझावों को नई शिक्षा नीति में समायोजित किया गया, जो इस नीति की सबसे बड़ी विशेषता है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Manisha rana

Recommended News

Related News

static