चाइल्ड वेलफेयर कमेटी ने स्पा सेंटर्स पर की छापेमारी, दो नाबालिग सहित पांच लड़कियों को पकड़ा

2/21/2023 2:14:31 PM

फरीदाबाद (अनिल राठी) : स्पा सेंटर्स में नाबालिग लड़कियों से काम कराए जाने की शिकायत मिलने के बाद चाइल्ड वेलफेयर कमेटी ने पुलिस के साथ मिलकर एल्डिको मॉल मे चल रहे स्पा सेंटर्स में छापेमारी की। इस दौरान पांच सेंटर्स को चेक किया गया। जिनमें से दो नाबालिग और तीन लड़कियों को पकड़ा गया। छापेमारी के दौरान इसके संचालक मौके से फरार हो गए। फिलहाल पुलिस कार्यवाही में जुटी हुई है। 

पूरा मामला फरीदाबाद के एल्डिको मॉल का है, जहां सीडब्ल्यूसी ने पुलिस के साथ मिलकर स्पा सेंटर्स पर रेड की। सीडब्ल्यूसी मेंबर सुनील यादव के मुताबिक उन्हें काफी समय से इस संबंध में शिकायत मिल रही थी जिसके बाद उन्होंने यहां छापा मारा। छापा पड़ते ही मॉल में हड़कंप मच गया। इस मॉल में पांच स्पा सेंटर्स हैं। छापेमारी के दौरान से यहां 5 लड़कियों को पकड़ा गया है, जिनमें दो नाबालिग हैं। छापेमारी के दौरान संचालक मौके से फरार हो गए। सुनील यादव के मुताबिक नाबालिग बच्चों से काम कराना बेहद ही गंभीर अपराध है और इस पर कड़ी कार्यवाही का प्रावधान है। फिलहाल इस मामले में पुलिस कार्यवाही कर रही है।

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)

Content Writer

Gourav Chouhan