नेट बंद होने के कारण बच्चों की शिक्षा का भी हो रहा नुक्सान, गुस्साए लोगों ने किया रोड जाम

2/2/2021 4:44:34 PM

नरवाना(गुलशन): इंटरनेट चलाने की मांग को लेकर नरवाना क्षेत्र के किसानों ने हिसार चंडीगढ़ हाईवे पर स्थित बदोवाला टोल प्लाजा पर जाम लगाकर सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। जाम लगा रहे किसानों व युवाओं ने दी जानकारी में बताया कि केंद्र की सरकार किसान आंदोलन को तोड़ने के साथ-साथ अब बच्चों की शिक्षा को भी तोड़ना चाहती है लेकिन किसान ऐसा कतई नहीं होने देंगे जब तक नेट सुविधा बहाल नहीं होगी सभी हाईवे जाम रहेंगे। इसके अलावा किसानों ने कहा कि अमरजेंसी वाहनों को जाम में नहीं रोका जाएगा

बदोवाला टोल प्लाजा पर जाम लग जाने के बाद स्थानीय पुलिस ने हिसार चंडीगढ़ हाईवे पर दौड़ने वाले वाहनों का रूट डायवर्ट कर दिया है। सुंदरपुरा गांव के रास्ते पर वाहनों को निकाला जा रहा है। जाम के दौरान वाहन चालकों को किसी प्रकार की परेशानी ना हो इसके लिए स्थानीय पुलिस ने जाम लग जाने के तुरंत बाद ही रूट को डायवर्ट कर दिया है, जहां पर जाम लगाया गया है वहां की सुरक्षा व्यवस्था पर भी पुलिस की पैनी नजर बनी हुई है

Content Writer

Isha