बच्चों के लिए सरपंच से ''गुरू'' बन गई सुनीता सिहाग, देखें तस्वीरें

3/1/2017 11:54:53 AM

फतेहाबाद (रमेश भट्ट):शिकायत करने वाले तो बहुत हैं लेकिन समाधान देने वाले बहुत कम होते हैं और फतेहाबाद की सुनीता सिहाग उन्हीं गिने चुने लोगों में से एक हैं जो मुश्किल वक्त में खुद मोर्चा संभालने में विश्वास रखती है। ये तस्वीरें फतेहाबाद के नागपुर गांव की है। गांव की पढ़ी लिखी सरकार का एक सबक ये भी है, जहां गांव की सरपंच स्कूल की मुश्किलों का समाधान लेकर आगे आई हैं। गांव के सरकारी स्कूल में करीब 1300 बच्चें पढ़ते हैं लेकिन इन्हें पढ़ाने के लिए टीचर्स बहुत कम हैं। टीचर्स के 17 पद खाली पड़े हैं। परीक्षाएं सर पर हैं और ऐसे में गांव की एम.ए.बी.एड. सरपंच सुनीता सिहाग खुद ही बच्चों का भविष्य बनाने आगे आई हैं। सुनीता स्कूल में इंग्लिश और हिस्ट्री पढ़ाती हैं। यही नहीं घर पर बच्चों को फ्री ट्यूशन भी देती है और बच्चे भी अपने इस नए सरपंच टीचर्स से काफी खुश हैं। 

सुनीता सिहाग की इस पहल को देखकर यहां के प्रिंसिपल भी गदगद हैं और अपने सरपंच का शुक्रिया करते नहीं थक रहे। स्कूल में टीचर्स की कमी को देखते हुए सुनीता सिहाग उच्च शिक्षा अधिकारियों से भी मिल चुकी हैं। समस्या के समाधान का आश्वासन भी मिला, लेकिन सरकारी आश्वासनों को पूरा होने में जरा वक्त लगता है और बच्चों का वक्त बहुत कीमती है। ऐसे में ये डिग्रीधारी सरपंच खुद ही बच्चों का भविष्य बनाने आगे आई हैं।