Haryana : इन स्कूलों के बच्चे जाएंगे ISRO, जानिए किसे मिलेगा ये बड़ा मौका
punjabkesari.in Friday, Nov 14, 2025 - 05:41 PM (IST)
चंडीगढ़ : हरियाणा के पीएमश्री स्कूलों के प्रतिभाशाली विद्यार्थियों के लिए नवंबर का महीना खास रहने वाला है। प्रदेशभर से चुने गए 66 मेधावी छात्र अहमदाबाद स्थित इसरो के अंतरिक्ष अनुप्रयोग केंद्र (SAC) का शैक्षणिक दौरा करेंगे। इससे पहले 24 सितंबर को 28 विद्यार्थियों को इसरो भ्रमण का अवसर दिया जा चुका है। शिक्षा विभाग जल्द ही चयनित विद्यार्थियों की सूची और उनकी यात्रा की तारीख जारी करेगा।
प्रत्येक जिले से कक्षा 10वीं, 11वीं और 12वीं के एक-एक टॉपर को इस यात्रा में शामिल किया जाएगा। शर्त यह है कि छात्र पीएमश्री स्कूल का हो और पिछली कक्षा में सरकारी स्कूल से टॉप किया हो। साथ ही मेडिकल फिटनेस और अभिभावक की अनुमति अनिवार्य होगी।
इसरो में छात्र संचार उपग्रहों, नेविगेशन सिस्टम, पृथ्वी अवलोकन मिशन और अंतरिक्ष अनुसंधान की कार्यप्रणाली को करीब से समझेंगे। यह अनुभव छात्रों के वैज्ञानिक दृष्टिकोण को मजबूत करने में महत्वपूर्ण साबित होगा।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)