जान को खतरे में डालकर स्कूल जा रहे बच्चे, प्रशासन मौन

4/27/2018 12:22:22 PM

करनाल(विकास मेहला): ऑटो से स्कूल आने जाने वाले बच्चे सही सलामत घर और स्कूल पहुंच जाए इसकी कोई गारंटी नहीं है। अगर बात की जाए सुरक्षा की तो वो ना के बराबर है। एक ऑटो चालक पैसे की कमाई के चक्कर में 15 से 20 बच्चों को एक बार में लेकर जाता है। बच्चों को ऑटो में सामान की तरह ठूस-ठूस कर भरा जाता है। 

जिसकी वजह से आए दिन कोई न कोई दुर्घटना सामने आती ही रहती है। वहीं प्रशासन अपनी आंखे मूंदे बैठा है। अब देखना ये होगा कि प्रशासन को कब दिखाई देगा कि बच्चे खतरे में सफर कर रहे है।

Rakhi Yadav