सरकारी स्कूल में कीड़े मारने की दवा खाने से दर्जन भर बच्चों की हालत बिगड़ी(VIDEO)

8/20/2018 9:45:33 PM

फतेहाबाद(रमेश भट्ट): फतेहाबाद के सरकारी स्कूल में दी गई एल्बेंडाजोल की दवा से 14 बच्चों की तबीयत बिगड़ गई। जिसके बाद आनन फानन में उन्हें नागरिक अस्पताल में भर्ती करवाया गया। बताया जा रहा है कि आज सुबह स्वामी नगर के प्राथमिक विद्यालय में स्वास्थ्य विभाग की ओर से आशा वर्कर की देखरेख में पेट में कीड़े मारने की दवा एल्बेंडाजोल दी गई थी। दवा खाने के कुछ ही देर बाद दर्जनभर बच्चों ने पेट में दर्द की शिकायत की गई।

कई बच्चों के साथ पेट दर्द की शिकायत मिलने से स्कूल प्रशासन हरकत में आया और तुरंत एंबुलेस को फोन करके बुलवाया गया और बच्चों को नागरिक अस्पताल ले जाया गया। जहां चिकित्सकों ने उन्हें प्राथमिक उपचार दिया, फिलहाल बच्चों की हालत पहले से बेहतर बताई जा रही है। बच्चों के परिजनों का कहना था कि बच्चों को जब दवा खिलाई गई तब वहां आशा वर्कर मौजूद थी जबकि दवा देते समय चिकित्सक वहां मौजूद होना चाहिए और चिकित्सक की देखरेख में ही दवा दी जानी चाहिए।

Shivam