इंद्रधनुष योजना से खिलेगी बच्चों की सेहत,  विज ने ड्रॉप पिलाकर की मिशन की शुरूआत

10/8/2017 2:10:45 PM

अंबाला(कमलप्रीत सभ्रवाल): आज देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुजरात के बड़नगर से सघन मिशन इंद्रधनुष योजना की शुरुआत की, वहीं अंबाला कैंट के सिविल अस्पताल से स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने बच्चों को ड्रॉप पिलाकर इस मिशन की शुरुआत की। इस योजना में देश के 118 और हरियाणा के 5 जिलों को शामिल किया गया है।

विज ने कहा कि कोई भी बच्चा छूट न जाए इसलिए इस योजना की शुरुआत की है। इसमें जो बच्चे व माताएं इस मिशन टीकाकरण में रह गई थी उनके लिए यह मिशन चलाया गया है। इसमें 118 जिलेंं चुने गए हैं जो इस चैन में नही आते थे। इसमें कुछ बच्चे रह गए थे या हमारी कमी से छूट गए थे उसे पूरा किया जाएगा।