स्टेट ताइक्वांडो चैंपियनशिप में कुरुक्षेत्र के बच्चों ने चमकाया नाम, 3 गोल्ड सहित जीते 10 मेडल

10/11/2021 10:17:58 AM

कुरुक्षेत्र ( विनोद खुंगर) : कुरुक्षेत्र के गांव भिवानी खेड़ा के बच्चों ने अम्बाला में 8 से 10 अक्टूबर तक सम्पन्न हुई स्टेट ताइक्वांडो चैंपियनशिप में तीन गोल्ड मेडल सहित 10 मेडल लेकर जीते। जबकि उनका ढोल नगाड़ों और बैंड बाजों के साथ स्वागत किया गया। उत्साहित ग्रामीणों ने विजेताओं का फूल मालाओं से साथ स्वागत और उनका जगह-जगह पर सम्मान भी किया गया।

कोच अशोक कुमार ने बताया कि स्टेट ताइक्वांडो चैंपियनशिप में पूरे राज्य से करीब तीन सौ बच्चों ने भाग लिया था। इस चैंपियनशिप में कुरुक्षेत्र के गांव भिवानी खेड़ा के भी 16 बच्चों ने भाग लिया और स्टेट ताइक्वांडो चैंपियनशिप में इन बच्चों ने रनर अप ट्राफी भी जीती। उन्होंने बताया कि उनके बच्चों की नैशनल में सलेक्शन हुई है और अब यह बच्चे नैशनल में भी गोल्ड मैडल जीतेंगे। अब यह बच्चे नैशनल कैम्प में भाग लेंगे। अंकिता ने बताया कि पहली बार उनकी टीम को रनरअप ट्रॉफी मिली है। उनकी टीम को तीन गोल्ड, तीन सिल्वर व चार ब्रॉन्ज मेडल मिले हैं। आर्यन ने कहाकि बच्चों की कड़ी मेहनत से मेडल मिले हैं और अधिक प्रैक्टिस कर नैशनल में भी गोल्ड जितना है।

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)

Content Writer

Manisha rana