बच्चे देश व राज्य की शोभा, इन्हें संस्कारवान बनाएं- सोलंकी

11/15/2017 11:04:38 AM

चंडीगढ़(ब्यूरो):हरियाणा के राज्यपाल प्रो. कप्तान सिंह सोलंकी ने कहा कि बच्चे देश और राज्य की शोभा होते हैं और यदि इन्हें हम संस्कारवान बनाएंगे तो हमारा देश, राज्य और समाज संस्कारवान बनेगा। प्रो. कप्तान सिंह सोलंकी, जो हरियाणा राज्य बाल कल्याण परिषद के अध्यक्ष भी हैं, ने आज यहां हरियाणा राजभवन में हरियाणा राज्य बाल कल्याण परिषद द्वारा आयोजित राज्य स्तरीय बाल दिवस व पुरस्कार वितरण समारोह में उपस्थित बच्चों, शिक्षकों व अभिभावकों को संबोधित कर रहे थे। इस अवसर पर राज्यपाल की पत्नी रानी सोलंकी भी उपस्थित थी। राज्यपाल ने परिषद के सहयोग के लिए 5 लाख देने की घोषणा की।

हरियाणा राजभवन में पहली बार आयोजित राज्य स्तरीय बाल दिवस कार्यक्रम में राज्यपाल ने जिला, जोनल और राज्य स्तर की विभिन्न प्रतियोगिताओं में विजेता बच्चों को पुरस्कार भी आबंटित किए। इससे पूर्व, महिला व बाल विकासमंत्री कविता जैन ने कहा कि प्रदेश में 25,900 आंगनबाड़ी व 512 मिनी आंगनबाड़ी कार्य कर रही हैं व इसी प्रकार 72 बाल देेखभाल संस्थाएं भी हैं। उन्होंने कहा कि हमारे समाज में यदि कमजोर वर्ग है तो वह बच्चे हैं, इसलिए बच्चों की तस्करी को रोकने के लिए भारत सरकार व हरियाणा सरकार ने कई कानून बनाए हैं। उन्होंने कहा कि तस्करी की समस्या से निपटने के लिए सरकार मुस्कान और इंद्रधनुष कार्यक्रम भी चलाया है।