प्रदेश में 1,05,334 बच्चों का स्कूल छूटा!

4/25/2017 10:50:00 AM

चंडीगढ़ (सनमीत):हरियाणा के सरकारी स्कूलों में 15 मई तक एडमिशन प्रक्रिया चलेगी। सरकारी स्कूलों में पहली कक्षा में इस साल 90045 छात्रों ने प्रवेश लिया। एडमिशन को लेकर सोमवार को अतिरिक्त मुख्य सचिव पी.के. दास ने जिला शिक्षा अधिकारियों की बैठक ली। शिक्षा विभाग के आंकड़ों अनुसार अब भी 6वीं और 9वीं कक्षा में 1,05,334 छात्रों ने एडमिशन नहीं लिया। ये वो छात्र है जो कि 5वीं और 8वीं कक्षा में सरकारी स्कूलों में पढ़ते थे, परंतु इस वर्ष किन्हीं कारणों से 6वीं और 9वीं कक्षा में प्रवेश लेने स्कूल नहीं आए।

हालांकि बैठक में अतिरिक्त मुख्य सचिव पी.के. दास ने सभी शिक्षा अधिकारियों को स्पष्ट कह दिया कि छात्रों के दाखिले बढ़ाने के लिए उनके पास 30 अप्रैल तक का समय है। चाहे इसके लिए वे पंचायत से सहयोग ले, या फिर डी.सी. और अन्य प्रशासनिक अधिकारियों से। पिछले साल की तुलना में छात्रों की संख्या में कमी नहीं आनी चाहिए।  प्रदेश के सरकारी स्कूलों में स्कूल छोडऩे वालों में सबसे ज्यादा संख्या मेवात और पलवल जिले की है। 5वीं कक्षा में मेवात के 9163, पलवल 5903, फरीदाबाद  4697, गुड़गांव 4037, करनाल 4128 छात्र ऐसे हैं जिन्होंने 5वीं पास करने के बाद 6वीं कक्षा में प्रवेश ही नहीं लिया।

इसी प्रकार से 8वीं से 9वीं कक्षा में मेवात के 7741, पलवल के 4597 छात्रों ने प्रवेश नहीं लिया। अर्थात या तो वे स्कूल छोड़ चुके हैं या फिर किन्हीं ओर कारणों से शिक्षा से वंचित हो गए हैं। लेकिन इसी वर्ग में करीब 5 जिले ऐसे हैं जिनके एक हजार से कम बच्चे ही अगली कक्षा में प्रवेश से वंचित है। हिसार के 519, रोहतक 569, रेवाड़ी 773, पंचकूला में 770, जींद में 821, कैथल में 940 छात्रों ने ही 9वीं कक्षा में प्रवेश नहीं लिया।