बच्चों को नियम सिखाने वाले, खुद कर रहे हैं नियमों की अवहेलना

punjabkesari.in Saturday, Dec 09, 2017 - 10:22 PM (IST)

हिसार (धरणी): शिक्षा निदेशालय द्वारा निजी मान्यता प्राप्त स्कूलों को भी सरकारी स्कूलों के अनुसार अवकाश करने की घोषणा के आदेश जारी किए हुए हैं, परंतु निजि स्कूल अपनी मनमानी करते हुए राजकीय अवकाश के अनुरूप बच्चों की छुट्टियां नहीं करते और राजपत्रित अवकाश के दिन भी स्कूल खुले रखते हैं।

ऐसा ही आज महीने के दूसरे शनिवार को देखने को मिला जहां ऑक्सफोर्ड पब्लिक स्कूल सहित क्षेत्र के कई स्कूल खुले रहे। परंतु इन पर कार्रवाई करने वाला कोई दिखाई नहीं दे रहा। जिला उपायुक्त हिसार को व जिला शिक्षा अधिकारी बलजीत सहरावत को व्हाटसप के माध्यम से दी जा चुकी है। शिक्षा निदेशालय द्वारा दिए गए आदेशानुसार राजकीय अवकाश के दिन स्कूल खुले रखने पर जिला शिक्षा अधिकारी से बात करनी चाही तो उन्होंने अपना फोन रिसीव नहीं किया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News

static