रेल यात्रियों के लिए अच्छी खबर, अब मिलेगा मनपसंद खाना

8/1/2017 12:04:14 PM

करनाल (लखनपाल):ट्रेनों में मिलने वाले खाने को लेकर रोजाना मिल रही शिकायतों के कारण रेलवे ने आज यानि की 1 अगस्त से बुक होने वाली टिकटों में बदलाव करने के निर्देश जारी किए हैं। बीते दिनों एक ट्रेन में यात्री के खाने में छिपकली निकलने और वहीं, कैग द्वारा पेश की गई रिपोर्ट में रेलवे के खाने के बेहद घटिया करार दिए जाने के बाद रेलवे ने ट्रेनों में मिलने वाले खाने से संबंधित नए आदेश जारी किए। इसके तहत रेलवे 1 अगस्त से राजधानी, शताब्दी, दुरंतो इत्यादि ट्रेनों में यात्रियों को खाने के ऑप्शन देगी। इस संबंध में सभी जोनों को सर्कुलर जारी कर दिए हैं।

उल्लेखनीय है कि पहले उक्त ट्रेनों में किराए के साथ खाने के पैसे भी लिए जाते थे लेकिन अब यात्रियों को टिकट बुक करवाते समय खाने का विकल्प चुनना होगा। अगर यात्री को खाना नहीं चाहिए तो ट्रेन का किराया कम हो जाएगा। इस ऑप्शन से किराए में 200 से 400 रुपए तक कम होने की संभावना है।