सीआईए टू ने नशीले पदार्थों की तस्करी के आरोप में एक युवक को किया गिरफ्तार

5/26/2019 3:18:29 PM

यमुनानगर(सुमित ओबराय): नशे पर रोक लगाने के लिए यमुनानगर पुलिस पूरी तरह सतर्क है ।इसी कड़ी में सीआईए टू की टीम को एक अहम कामयाबी मिली है। सीआईए टू की टीम गुप्त सूचना के आधार पर 5 किलो 200 ग्राम गांजा के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया है। वहीं पुलिस टीम को उम्मीद है कि पकड़े गए युवक से पूछताछ में कई और खुलासे हो सकते है कि इस नशे की तस्करी कहा-कहा हो रही थी और किन राज्यो में इसके तार जुड़े हुए है। फ़िलहाल आरोपी को कोर्ट में पेश कर पुलिस रिमांड पर लिया गया है।

रिमांड के बाद स्टाफ इस मामले में बड़ा खुलासा करने का दावा कर रहा है। स्टाफ के इंचार्ज इंस्पेक्टर श्री भगवान यादव ने बताया कि दरभंगा (बिहार) निवासी शकील खान की तलाशी ली गई, तो उसके कब्जे से 5 किलो 200 ग्राम गांजा बरामद हुआ। इन दिनों वह नांगलोई दिल्ली में रह रहा था। रिमांड के दौरान आरोपी से पूछताछ की जाएगी कि वह यह नशीले पदार्थ जिले में कहां बेचने आया था और कब से वह नशीले पदार्थों की तस्करी कर रहा है

kamal