CIA-2 ने किया इंटरस्टेट गैम्बलर रैकेट का भंडाफोड़

7/29/2018 9:38:51 AM

कैथल(सुखविंद्र): सी.आई.ए.-2 पुलिस द्वारा बड़ी सफलता हासिल कर अंतर्राज्यीय गैम्बलर रैकेट का भंडाफोड़ करते हुए पंजाब के जिला संगरूर, हरियाणा के जिला हिसार, फतेहाबाद, जींद व कैथल निवासी 11 आरोपी काबू किए। आरोपियों के कब्जे से पुलिस द्वारा 1,35,500 रुपए नकदी, 2 जोड़ी ताश गड्डी बरामद करने के अतिरिक्त 2 आरोपियों की स्विफ्ट डिजायर व फॉरचूनर गाड़ी पुलिस द्वारा जब्त कर ली गई। एस.पी. ने बताया कि सी.आई.ए.-2 प्रभारी इंस्पैक्टर सुभाष चंद की अगुवाई में हैड-कांस्टेबल प्रदीप कुमार, ई.ए.एस.आई. बलवान सिंह, दलबीर सिंह, राममेहर, एच.सी. रामपाल, मुकेश कुमार, लखविंद्र व सिपाही संदीप कुमार की टीम सायंकालीन गश्त दौरान जसवंती मोड़ क्योड़क पर मौजूद थी। पुलिस को गुप्त जानकारी मिली कि गांव क्योड़क क्षेत्र के खेत में बने कोठे पर काफी व्यक्ति ताश से जुआ खेल रहे हैं। पुलिस द्वारा तत्परता व मुस्तैदी का परिचय देते हुए दी गई दबिश दौरान खेत के कोठे में ताश से जुआ खेल रहे 11 आरोपियों को काबू किया गया।
 

 एस.पी. ने बताया पुलिस द्वारा की गई आगामी जांच व पूछताछ दौरान आरोपी राकेश कुमार निवासी क्योड़क के कब्जे से 12000 रुपए, रमेश कुमार निवासी पूंडरी से 19000 रुपए, जिले सिंह निवासी क्योड़क से 13000 रुपए, हरिकेश उर्फ केशा निवासी काकड़ोद (जींद) के कब्जे से 2000 रुपए, नरेश निवासी कोथ खुर्द जिला हिसार से 3000 रुपए, प्रेम निवासी कापडो जिला हिसार से 2000 रुपए, जयभगवान उर्फ प्यारा निवासी कापडो से 4500, बलवान निवासी सुरबरा जिला जींद से 1500 रुपए, मंगल निवासी सुरबरा के कब्जे से 7000 रुपए, सुरेन्द्र निवासी लहरा घग्गा जिला संगरूर पंजाब के कब्जे से 19500 रुपए, सुखदर्शन उर्फ काका निवासी लहरा घग्गा से 3000 रुपए तथा आरोपियों के मध्य अखबार पर फीड से 49000 रुपए व 2 जोड़ी ताश पत्ते बरामद किए। मौके पर पहुंचे सी.आई.ए.-2 पुलिस कै हैड-कांस्टेबल कंवलजीत द्वारा आगामी जांच दौरान कुल 1,35,500 नकदी व कोठे के बाहर खड़ी आरोपी जयभगवान की फॉरचूनर तथा आरोपी सुखदर्शन की स्विफ्ट डिजायर जब्त की गई।
 

Deepak Paul