बहादुरगढ़ में CIA-2 टीम को मिली बड़ी कामयाबी, पुलिस के हत्थे चढ़े 2 शातिर अपराधी

1/28/2020 5:21:23 PM

बहादुरगढ़ (प्रवीण धनखड़) : हरियाणा में झज्जर जिले के बहादुरगढ़ तहसील में पुलिस की सीआईए-2 टीम को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। बता दें कि पुलिस मुठभेड़ में एक पुलिसकर्मी को गोली मारकर फरार होने वाले 2 अपराधियों को सीआईए-2 टीम ने गिरफ्तार कर लिया है।

पूरा मामला
बता दें कि बीते 22 जनवरी 2020 की रात को पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गई थी। इस दौरान बदमाश हेड कांस्टेबल संदीप को गोली मारकर फरार हो गए थे। गोली हेड कांस्टेबल के गले और सिर में लगी थी। दरअसल बता दें कि 20 जनवरी को सांखोल गांव में मनी ट्रांसफर सेंटर से सवा 3 लाख रुपए की लूट की वारदात को बदमाशों ने अंजाम दिया था। इसके बाद 21 जनवरी को टीकरी बार्डर से मनी ट्रांसफर सैंटर से 50 हजार रुपए लूट लिए थे। इसके अलावा बदमाशों ने 22 जनवरी को आसौदा गांव में एक महिला पर जानलेवा हमला कर दिया था।



हो सकता है बड़ा खुलासा
डीएसपी अजायब सिंह ने बताया कि पकड़े गए आरोपियों की पहचान छोटूराम नगर निवासी विशाल और दूसरे की विवेक के रूप में हुई है। दोनों आरोपियों से सीआईए-2 टीम ने 2 अवैध पिस्तौल और 4 जिंदा कारतूस बरामद किए हैं। आरोपियों को कोर्ट में पेश कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया है। पुलिस ने पूछताछ में और भी कई बड़ी वारदातों के खुलासे होने की संभावना जताई है। फिलहाल पकड़े गए आरोपियों के अन्य 3 साथियों की गिरफ्तारी के प्रयास में पुलिस जुट गई है।    

Isha