सीआईए ने हत्याकांड मामले में 10 हजार के इनामी बदमाश को किया गिरफ्तार

1/3/2023 10:35:13 PM

पलवल(गुरुदत्त): सीआईए ने 26 मई 2022 को औरंगाबाद के पास हुए हत्याकांड में 10 हजार रुपए के इनामी बदमाश को गिरफ्तार किया है। उसे कोर्ट में पेश कर पूछताछ के लिए रिमांड पर लिया जाएगा। इस मामले में प्रेस-कॉन्फ्रेस करते हुए सीआईए इंस्पेक्टर विश्व गौरव ने बताया के औरंगाबाद गांव निवासी हरेंद्र पुत्र भरत ने 22 मई 2022 को एक मुकदमा दर्ज करवाया। जिसमें उसने बताया कि वह खेती बाड़ी का काम करता है। घटना वाले दिन उसके पिताजी और छोटा भाई खेत पर काम करने के लिए गए हुए थे। तभी उनके पास ललित नाम के उनके गांव के एक व्यक्ति का है। उनके पास फोन आया और उन्हें गाली गलौज करने लगा और कुछ देर बाद ही सुंदर और सुमित के साथ खेत पर पहुंच गए और जाते ही हरेंद्र के छोटे भाई सुमित और उसके पिता को गोली मारकर मौके से फरार हो गए।

घटना के बाद मुंडकटी थाने में एफ आई आर दर्ज कराई गई थी। एक आरोपित सुंदर को पहले गिरफ्तार कर लिया गया था लेकिन सुमित और मुख्य आरोपित ललित फरार थे जिन पर जिला पुलिस की तरफ से दस-दस हजार रुपए का इनाम घोषित किया गया था। गत दिवस मुख्य आरोपी ललित की जानकारी मिलने के बाद उसे शिवालय नामक स्थान से उत्तराखंड  से जाकर गिरफ्तार कर लिया। जो चम्बोली जिले में पड़ता है। थाना प्रभारी ने बताया कि जमीनी रंजिश के चलते इस घटना को अंजाम दिया गया था, पकड़े गए आरोपित को आज अदालत में पेश कर रिमांड पर लिया जाएगा। 

 (हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)     

Content Editor

Ajay Kumar Sharma