सीआईए ने पकड़ी 40 लाख रुपये की गांजा-पत्ती, गांव में बेचने की फिराक में थे आरोपी

5/17/2020 7:40:22 PM

राेहतक (दीपक): रोहतक सीआईए ने 256 किलोग्राम गांजा पत्ती के साथ तीन आराेपियाें काे गिरफ्तार किया, जबकि दाे आराेपी भागने मेंं कामयाब रहे। इस गांज पत्ती की कीमत करीब 40 लाख रुपए बताई जा रही है।  फिलहाल 3 आरोपियों को कोर्ट में पेश कर रिमांड लिया गया. ताकि ओर खुलासे हो सके।

पुलिस के अनुसार रात को नशीले पदार्थो के अवैध धंधे में शामिल तीन व्यक्ति एक ट्रक में गांजा पत्ती लोड करके गांव बनियानी में सप्लाई करने के लिए आए हुए थे। इसकी सूचना मिलने पर तुरंत कार्यवाही करते हुए सीआईए-2 टीम का गठन कर छापेमारी की गई। इस दाैरान गांव बनियानी के बस अड्डा पर एक ट्रक व एक इक्को गाड़ी खड़ी थी और युवक ट्रक से प्लास्टिक कट्टे उतार रहे थे। 

जिसमें करीब 256 किलोग्राम गांजा पत्ती बरामद हुई। आरोपी ये नशे की खेप गांव में ही बेचने की फिराक में थे और इसमें गांव के ही कुछ लोग शामिल थे। जिनकी पहचान कर ली गई है। सीआईए-2 टीम ने मौके से तीन युवकों को काबू किया। दो युवक मौके से फरार हो गए। काबू किए गए युवकों की पहचान अरुण जफराबाडी जिला वैसावी असम, जितेन्द्र गांव दरीया चंडीगढ़ व सुनिल गांव बनियानी के रूप में हुई है।

फरार हुए युवकों की पहचान मनु  गांव बनियानी, पालु गांव बनियानी, रोबिन इन्द्राकालोनी, विनोद गांव लोहचब (जिला जीन्द) व राजु गांव टटाना (पानीपत) के रूप में हुई है। आरोपियों के पास से कुल 12 प्लास्टिक कट्टे बरामद हुए है जिनमें गांजा पत्ती के अलग-2 पैकेट बनाकर रखे हुए थे। वजन करने पर कुल 256 किलो 90 ग्राम गांजापत्ती बरामद हुई है। आरोपियों के खिलाफ थाना कलानौर में धारा 188 व एनडीपीएस एक्ट के तहत मामल दर्ज कर गिरफ्तार किया गया है। ट्रक, इक्को गाड़ी व गांजा पत्ती को जब्त किया गया है।

 

Edited By

vinod kumar