500 ग्राम अफीम सहित तस्कर चढ़ा सीआईए के हत्थे

punjabkesari.in Monday, May 18, 2020 - 11:36 PM (IST)

नरवाना (गुलशन चावला): लॉकडाउन में नशा पर अंकुश लगाते हुए नरवाना सीआईए टीम ने 500 ग्राम अफीम के साथ तस्कर जगबीर को उचाना के पास गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस के तहत मामला दर्ज कर लिया है। आराेपी काे पुलिस ने अदालत में पेश कर 2 दिन के रिमांड पर लिया है। 

सीआईए इंचार्ज इंस्पेक्टर समरजीत सिंह ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली कि जगबीर मोटरसाइकल पर नशीला पदार्थ लेकर उचाना की तरफ आ रहा है। सीआईए टीम ने सूचना मिलते ही उसे मोटरसाइकल सहित काबू कर लिया।

आरोपी की तलाशी ली तो उसके पास 500 ग्राम अवैध तरीके से अफीम बरामद हुई। आरोपी काे अदालत में पेश कर 2 दिन के रिमांड पर लिया है। ताकि उससे पूछताछ कर पता लगाया जा सके कि वह इतनी भारी मात्रा में अफीम कहां से लाया और उसे इसे किस किस को देना था।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

vinod kumar

Related News

static