गुड़गांव अपराध शाखा ने किया अवैध रूप से हथियार बनाने की फैक्ट्री का भंडाफोड़

7/5/2022 9:38:15 PM

गुड़गांव/ नूंह, (ब्यूरो): तावडू पुलिस को बड़ी कामयाबी हासिल हुई है। अवैध रूप से हथियार बनाने वाली फैक्ट्री का खुलासा किया करते हुए हथियारों के 4 सप्लायरों को अपराध शाखा तावड‍ू ने पकड़ा है। आरोपियों के कब्जे से हथियारों की बड़ी खेप व मोटरसाइकिल बरामद की है। 

गुरुग्राम की खबरों के लिए इस लिंक https://www.facebook.com/KesariGurugram पर क्लिक करें।

 

पुलिस के मुताबिक, पकड़ी गई हथियारों की खेप में 13 नाजायज असले, 7 मैगजीन व देशी हथियार बनाने की मशीनर, जिनमें 5 पिस्टल 32 बोर, 6 देशी कट्टे 315 बोर व 2 डोगा बंदूक 312 बोर, 50 जिंदा रौद 32 बोर, 7 मैगजीन व देशी हथियार बनाने की मशीन शामिल है। रिमांड अवधि के दौरान बिलाल निवासी कठोल राजस्थान व शकील निवासी सालाहेडी जिला नूंह को गिरफ्तार करके उनके कब्जा से 1 अवैध पिस्टल, 2 बन्दूक 312 बोर, 3 अवैध देशी कट्टे, 50 रौंद व हथियार बनाने वाली मशीन की बरामद।



पुलिस अधीक्षक नूंह वरुण सिंगला के दिशा निर्देश में 4 जुलाई को अपराध शाखा तावडू प्रभारी निरीक्षक सुरेन्द्र सिद्धू के नेतृत्व में गठित टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर गांव घाटा शमशाबाद ईसार पेट्रोल पंप के पास से नाकाबंदी करके अवैध हथियारों को बेचने का काम करने वाले दो आरोपी मंजीत पुत्र सिंगार सिंह व गुरविन्द्र पुत्र बलदेव निवासीयान सैहसन जिला भरतपुर (राजस्थान) को अवैध हथियारों के साथ गिरफ्तार किया था। पकड़े गए आरोपियों की पहचान मंजीत व गुरविंद्र के रूप में हुई थी जिनके कब्जे से अपाचे बाइक समेत अवैध हथियार बरामद हुए थे। जिस संबंध में थाना फिरोजपुर झिरका में संबंधित धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज करके रिमांड पर लिया था। सीआईए तावडू पुलिस ने पूरे नेटवर्क का खुलासा करने तथा और अधिक गहनता से पूछताछ करने के लिये हथियारों के सप्लायरों को कोर्ट में पेश कर 2 दिन के रिमांड पर लिया।

Content Writer

Pawan Kumar Sethi