सी.आई.ए. ने किए 6.530 कि.ग्रा. गांजे के साथ 2 गिरफ्तार

7/3/2019 4:44:12 PM

यमुनानगर (ब्यूरो): सी.आई.ए. 1 ने 2 स्थानों से नशीले पदार्थों के साथ 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। स्टाफ के इंचार्ज इंस्पैक्टर महाबीर सिंह ने बताया कि सब-इंस्पैक्टर मोहन, ए.एस.आई. मक्खन सिंह, जसबीर, राजेंद्र व सुभाष की टीम का गठन किया गया। टीम ने सहारनपुर रोड स्थित तेजली टी-प्वाइंट पर नाकाबंदी कर वाहनों की जांच शुरू कर दी। कुछ देर बाद एक युवक आता दिखाई दिया। जब उसकी तलाशी ली गई तो उसके पास से 5 किलो 660 ग्राम गांजा बरामद हुआ। पूछताछ में आरोपी की पहचान नवाब कालोनी निवासी दलीप के नाम से हुई।

आरोपी जनवरी माह में भी 11 किलो गांजा के साथ पुलिस ने गिरफ्तार किया था। उसके बाद वह जेल चला गया था। 2 महीने पहले ही वह जमानत पर आया है और आते ही उसने फिर से नशे की तस्करी का काम शुरू कर दिया। आरोपी का वह मामला कोर्ट में विचाराधीन हैं। उधर एंटी नारकोटिक्स सैल की टीम को सूचना मिली थी कि गुमथला घाट के पास एक आरोपी उत्तर प्रदेश से नशीले पदार्थ लेकर आएगा। सब-इंस्पैक्टर रमेश राणा, श्यामलाल व दिलीप की टीम का गठन किया गया। टीम ने गुमथला घाट पर जाकर नाकाबंदी की और इस दौरान उत्तर प्रदेश की ओर से एक युवक आता दिखाई दिया। जब उसकी तलाशी ली तो उसके पास से 970 ग्राम गांजा बरामद हुआ। पूछताछ में आरोपी की पहचान शिव कालोनी निवासी जितेंद्र उर्फ जीता के नाम से हुई। दोनों आरोपियों कोर्ट ने न्यायिक हिरासत में भेज दिया। 
 

Isha