सेंधमारी मामले में सी.आई.ए. की टीम ने महिला सहित 3 आरोपी किए काबू

2/27/2020 1:14:57 PM

गुहला/चीका (कपिल) : एस.पी. शशांक कुमार सावन के दिशा-निर्देश अंतर्गत सम्पत्ति विरुद्ध अपराधियों पर शिकंजा कसते हुए सी.आई.ए.-3 गुहला पुलिस द्वारा चीका के एक मकान से अज्ञात व्यक्तियों द्वारा दिन-दिहाड़े सेंधमारी करके लाखों रुपए नकदी व चांदी जेवर चुराने के मामले में एक महिला सहित गिरफ्तार किए गए 3 आरोपियों के कब्जे से 54 हजार रुपए नकदी व दो जोडी चांदी पाजेब बरामद कर ली गई।

तीनों आरोपी 26 फरवरी को अदालत में पेश कर दिए गए, जहां से तीनों को न्यायालय के आदेशानुसार 9 मार्च तक 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। पुलिस प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि सुमन रानी पत्नी शीबु राम निवासी चीका महा सिंह कालोनी में आंगनबाड़ी के नजदीक एक मकान में बतौर किराएदार रहती है। जिसकी शिकायत पर दर्ज मामले अनुसार वह 22 फरवरी की सुबह करीब 10.30 बजे किसी काम से पेहवा चली गई, जबकि उसका पति अपने काम पर चला गया।

महिला द्वारा अपना मकान लॉक करके चाबी को दरवाजे की साइड में एक ईंट नीचे रख दिया गया था। दिन के समय अज्ञात व्यक्ति द्वारा मकान का ताला खोलकर अंदर अलमारी व ड्रैसिंग टेबल के ताले तोड़ कर एक लाख 80 हजार रुपए नकदी तथा एक जोड़ी चांदी पाजेब चुरा ले गए। एस.पी. शशांक कुमार सावन के निर्देशानुसार सम्पत्ति विरुद्ध अपराधियों की धरपकड़ के लिए चलाई जा रही मुहिम के तहत सी.आई.ए.-3 गुहला प्रभारी सब-इंस्पैक्टर जयनारायण शर्मा की अगुवाई में मामले की जांच एस.आई. राजेंद्र सिंह व एच.सी. प्रदीप कुमार द्वारा करते हुए आरोपी मोनीखान व सुमित कुमार दोनों निवासी चीका को गिरफ्तार कर दोनों आरोपियों का 26 फरवरी तक एक दिन का पुलिस रिमांड हासिल किया गया था।

आरोपियों से पूछताछ के दौरान पुलिस द्वारा अपनी टीम में थाना चीका की लेडी कांस्टेबल पकविंद्र कौर को शामिल करके दबिश देते हुए वारदात में लिप्त महिला आरोपी ऊषा उर्फ पूजी निवासी मियां बस्ती चीका को गिरफ्तार कर लिया गया। जांच के दौरान आरोपी सुमित के कब्जे से चोरीशुदा 30 हजार रुपए नकदी व एक जोड़ी चांदी पाजेब, मोनीखान के कब्जे से 15 हजार रुपए नकदी व एक जोडी चांदी पाजेब तथा आरोपी महिला के कब्जे से 9 हजार रुपए नकदी बरामद कर ली गई। तीनों आरोपी बुधवार को न्यायालय के आदेशानुसार न्यायिक हिरासत में भेज दिए गए।

Isha