CIC ने CBSE को दिए आदेश, सौंपनी होगी फरीदाबाद व गुडग़ांव के 9 प्राइवेट स्कूलों की रिर्पोट

1/9/2020 11:35:18 AM

फरीदाबाद (ब्यूरो) : केंद्रीय सूचना आयोग (सीआईसी) ने सीबीएसई को आदेश दिया है कि वह 15 दिन के अंदर जांच कमेटी द्वारा फरीदाबाद व गुडग़ांव के 9 प्राइवेट स्कूलों की मनमानी की जांच रिपोर्ट आवेदक कैलाश शर्मा को प्रदान करें। यह आदेश 7 जनवरी को दोनों पक्षों की सुनवाई के बाद दिया गया।

मंच के प्रदेश महासचिव कैलाश शर्मा ने बताया है कि उन्होंने 2 जुलाई 2018 को सीबीएसई के जन सूचना अधिकारी के पास आरटीआई लगाकर फरीदाबाद व गुरुग्राम के 9 प्राइवेट स्कूल डीपीएस , मानव रचना सेक्टर 14 व चार्मबूड विलेज, सैलोम हिल्स, ग्रैंड कोलंबस, हरमन ग्रामनर , रेयान, आयशर सहित  स्कूलों की सीबीएसई जांच कमेटी द्वारा की गई जांच की रिपोर्ट मांगी थी। 

सीबीएसई ने यह जांच कमेटी मंच के एक प्रतिनिधिमंडल द्वारा चेयरमैन व निदेशक एफीलिएशन सीबीएसई से मुलाकात करके उनको दी गई इन स्कूलों की मनमानी की शिकायत पर 7 अक्टूबर 2016 को बनाई गई थी।  जन सूचना अधिकारी ने आरटीआई का जवाब देकर बताया कि उपलब्ध रिकॉर्ड अनुसार इस पर अभी कार्रवाई जारी है। 

Isha