स्वास्थ्य विभाग में हुए घोटाले की जांच के लिए फतेहाबाद पहुंची CID, कब्जे में लिए दस्तावेज (VIDEO)

3/19/2018 4:49:08 PM

फतेहाबाद(रमेश भट्ट): इनेलो सांसद दुष्यंत चौटाला द्वारा आरटीआई के माध्यम से जुटाए गए दस्तावेजों को सार्वजनिक करके हरियाणा के स्वास्थ्य विभाग में दवाइयों, चिकित्सा उपकरणों और अन्य सामान की खरीद में करोड़ों रुपए के घोटाले के आरोप के बाद हरियाणा सरकार में खलबली मच गई है। फतेहाबाद के स्वास्थ्य विभाग में सीआईडी विंग की टीम ने छापेमारी कर यहां से पिछले 4 साल का रिकॉर्ड कब्जे में लिया। 

सीएमओ डॉ. मनीष बंसल ने बताया कि सीआईडी ने पिछले 4 साल का रिकॉर्ड कब्जे में लिया है और इसमें समान, दवाइयां व चिकित्सा उपकरणों को खरीद से जुड़े दस्तावेज शामिल हैं। 

ये लगाए थे आरोप
उल्लेखनीय है कि सांसद दुष्यंत ने आरोप लगाए थे कि सिविल सर्जन फतेहाबाद में फेसमास्क जिसकी सरकारी खरीद की दर 95 पैसे है, को 4.90 रुपए में खरीदा जो टेंडर रेट से लगभग पांच गुणा ज्यादा है। वहीं 500 ग्राम कॉटन रोल जिसका टेंडर रेट 99 रुपए था, उसको 140 रुपए की दर से खरीदा गया। इसी प्रकार हैंड सेनेटाइजर जिसकी टेंडर कीमत 185 रुपए थी, उसके लिए 325 रुपए का भुगतान किया गया। यह सब खरीद सरकार ने अपनी चहेते सप्लायर आरवीएक्स इंडस्ट्रीज से की है।

Punjab Kesari