Morni Forest: पर्यटकों ने फेंकी सिगरेट से मोरनी जंगल में लगी आग,लापरवाही के कारण हुआ हादसा
punjabkesari.in Tuesday, Apr 29, 2025 - 01:32 PM (IST)

पंचकूला: पंचकूला के मोरनी संरक्षित वन क्षेत्र में बीते दिनों रविवार को अचानक आग लग गई थी। पर्यटकों के एक समूह की लापरवाही के कारण यह हादसा हुआ। बताया जा रहा है कि आग तेजी से सूखी चीड़ की पत्तियों में फैल गई, जिससे दूर से ही ऊंची लपटें दिखाई देने लगीं थीं। अब वन विभाग ने आरोपियों के खिलाफ भारतीय वन अधिनियम के तहत मुकदमा चलाने का निर्णय लिया है।
जानकारी के अनुसार, रविवार को चार युवक दो पुरुष और दो महिलाएं, पंजाब के नंबर वाली एक कार में आरक्षित वन क्षेत्र में घुसे थे। उनमें से एक ने कथित तौर पर सूखी चीड़ की पत्तियों में जलती हुई सिगरेट फेंक दी, जिससे आग लग गई थीं, जिससे जंगल धू धू कर जलने लगा। जब वन कर्मचारियों ने उन्हें पकड़ने का प्रयास किया, तो आरोपियों ने कथित तौर पर कर्मचारियों के साथ दुर्व्यवहार किया और घटनास्थल से भागने से पहले हाथापाई की। हालांकि, उनकी गाड़ी को बेरवाला चेकपोस्ट पर रोक लिया गया और पुलिस को सौंप दिया गया।
सेक्टर 5 अग्निशमन विभाग के अधिकारियों ने बताया कि उन्हें रविवार शाम 6 बजे के करीब सूचना मिली और उन्होंने तुरंत एक दमकल गाड़ी भेजी। इसके अलावा, वन विभाग और अलीपुर बरवाला के एक दमकल स्टेशन से भी आग बुझाने के लिए दमकल गाड़ियां भेजी गईं। स्थिति को संभालने के लिए अतिरिक्त वनकर्मी भी तैनात किए गए हैं।