कोरोना वायरस: हरियाणा में सिनेमा हॉल, स्कूल, जिम, नाइट क्लब 31 मार्च तक बंद

3/15/2020 6:32:45 PM

चंडीगढ़(धरणी): हरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने बताया कि कोरोना वायरस के दृष्टिगत सतर्कता बरतते हुए प्रदेश में आगामी 31 मार्च 2020 तक सभी सिनेमा हॉल, स्कूल, जिम, नाइट क्लब बंद रहेंगे। इसके अलावा राज्य में किसी सामाजिक, राजनैतिक, सांस्कृतिक, शैक्षणिक, खेल प्रतियोगिता व पारिवारिक कार्यक्रमों में 200 से अधिक संख्या में लोगों के एकत्रित होने पर प्रतिबंध लगा दिया गया है।



कोरोना वायरस काे लेकर चंडीगढ़ में स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक करने के बाद यह फैसला लिया गया है। इसके साथ ही सभी जिलों में कम से कम 100 आइसोलेशन बेड एवं नई दिल्ली के साथ लगते और बड़े शहरों में 100 से अधिक आइसोलेशन बेड तैयार करने के निर्देश दिए गए हैं।

उन्हाेंने कहा कि राज्य सरकार ने इसके लिए पूरे प्रबंध किए हुए हैं। सभी जिलों को नजदीक के मेडिेल कॉलेजों से अटैच किया गया है। ताकि जरूरत पडऩे पर वहां शिफ्ट किया जा सके। वहीं सोमवार से आयुर्वेदिक सिस्टम ऑफ मेडिसन पूरे हरियाणा में 100 कैप लगाएगा। इसमें इम्यूनिटी बढ़ाने वाली दवाईयों की जानकारी दी जाएगी और उन्हें मुफ्त बांटा जाएगा। वहीं जेल में आने वाले नए कैदियों को 7 दिन अलग बैरक में रखा जाएगा। इसके बाद ही सामान्य कैदियों में शामिल किया जाएगा। 

Edited By

vinod kumar