महज 10 रुपये में AC बस का आनंद ले सकेंगे शहरवासी, इस डिपो में पहुंची पांच ई-बसें
punjabkesari.in Saturday, Jan 25, 2025 - 04:58 PM (IST)
सोनीपत (सन्नी मलिक ): सोनीपत में पांच ई-बसों का गणतंत्र दिवस पर ई-बसों का विधिवत उद्घाटन करवाने के बाद सड़कों पर उतारा जाएगा। जिले में ई-बसों का परिचालन शुरू होने से प्रदूषण का स्तर कम होगा, वहीं बस अड्डे से कुंडली बॉर्डर तक प्रत्येक 20 मिनट में परिवहन सुविधा मिल सकेगी। इससे यात्रियों को अपने वाहनों पर दौड़ लगाने से मुक्ति मिलेगी। यात्री महज 10 रुपये में एसी बस में आरामदायक सफर का आनंद उठा सकेंगे।
सरकार ने पर्यावरण संरक्षण को ध्यान में रखते हुए प्रदेश के पांच जिलों में ई-बसें भेजी हैं,जबकि दो जिलों में एक साल पहले ही ई-बसों का परिचालन शुरू कर दिया गया था। अधिकारियों का कहना है कि गणतंत्र दिवस पर जिलावासियों को ई-बसों की सौगात मिलेगी। पुलिस लाइन मैदान पर प्रदेश के सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री कृष्ण कुमार बेदी इसका शुभारंभ करेंगे।
खास बात यह है कि गणतंत्र दिवस पर इन बसों में यात्रियों को मुफ्त सफर की सुविधा उपलब्ध करवाई जाएगी।ई-बसों का परिचालन मुरथल स्थित चालक प्रशिक्षण केंद्र में बनाए गए चार्जिंग स्टेशन से किया जाएगा। यह बसें मुरथल से चलकर दीनबंधु छोटूराम विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय मुरथल, महाराजा अग्रसेन चौक, सेक्टर-14, मुरथल अड्डा होते हुए बस अड्डा पहुंचेगी।
बस अड्डे से बसों को कुंडली बॉर्डर के लिए रवाना किया जाएगा। हर 20 मिनट के अंतराल पर बस का दिल्ली रूट पर परिचालन किया जाएगा। जिससे राई व कुंडली औद्योगिक क्षेत्र व दिल्ली जाने वाले दैनिक यात्रियों व नौकरीपेशा लोगों को लाभ मिल सकेगा। कुंडली बॉर्डर से रात 8:40 बजे सोनीपत के लिए अंतिम बस अपना सफर शुरू करेगी। इन बसों का परिचालन बेहतर तरीके से करने के लिए 12 परिचालक नियुक्त किए जाएंगे।
सोनीपत बस अड्डे से कुंडली बॉर्डर तक 29 स्टैंड निर्धारित किए गए हैं। इसमें मामा भांजा चौक, सिक्का कालोनी, ट्यूलिप अस्पताल, नागरिक अस्पताल, ट्रक यूनियन, फाजिलपूर मोड़, सिद्धार्थ एन्क्लेव, सेक्टर 3/5 चौक, दिवान फार्म, फिम्स अस्पताल, जाट जोशी, बहालगढ़ चौक, राई बस अड्डा, राजीव गांधी एजुकेशन सिटी, एथनिक इंडिया, राई स्थित हरियाणा खेल विश्वविद्यालय, बीसवांमील, बढ़खालसा, प्रीतमपुरा, रसोई, नांगल, टीडीआई मॉल, प्याऊ मनियारी, कुंडली औद्योगिक क्षेत्र, लख्मी प्याऊ व कुंडली बार्डर निर्धारित किए हैं। अधिकारियों का कहना है कि अन्य बसें उपलब्ध होने पर अन्य मार्गों पर भी परिचालन शुरू किया जाएगा।