खुशखबरी: छात्राओं के लिए रोडवेज की ओर से शुरू हुई कैथल में सिटी बस सर्विस

4/12/2022 9:40:44 AM

कैथल: कैथल में छात्राओं के लिए शुरू हुई सिटी बस सर्विस। हर माह एक छात्रा के बचेंगे औसतन 1000 रुपये। रोडेवज की ओर से सिटी बस सर्विस शुरू की गई है। करीब दो साल से सिटी बस सर्विस बंद चल रही थी। इन बसों के संचालन से स्कूल कालेज में पढ़ने वाले विद्यार्थियों को सबसे ज्यादा फायदा होगा।

दो साल से सिटी बस सर्विस बंद थी। विधायक लीला राम व उपायुक्त प्रदीप दहिया बस सेवा सर्विस का शुभारंभ किया। इस बस के शुरु होने से एक छात्रा के हर महीने एक हजार रुपये बचेंगे। आटो रिक्शा शहर और कालेज के लिए एक तरफ के 20 रुपये लेते हैं। एक सवारी हो तो राजकीय कालेज के सीधे 40 रुपये वसूलते हैं। दो सवारी पर 25-25 रुपये लते हैं। सिटी बस सेवा चलने से विद्यार्थियों पर पड़ रहा यह आर्थिक बोझ कम होगा।

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)

Content Writer

Isha