नगर परिषद के चेयरमैन यशपाल प्रजापति को झटका, 21 पार्षदों ने की विरोध में वोटिंग

8/17/2017 3:34:09 PM

कैथल (जोगिंदर कुंडू):कैथल में नगर परिषद् चेयरमैन यशपाल प्रजापति को बड़ा झटका लगा है। चेयरमैन के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पारित हो गया है, जिसमें 21 पार्षदों ने जिला उपायुक्त की अध्यक्षता में चेयरमैन के खिलाफ वोटिंग की। बता दें, लगभग एक महीने से नगर परिषद् के चेयरमैन के पद के ऊपर सवाल उठाए जा रहे थे, जिसको लेकर असंतुष्ट पार्षद हाईकोर्ट में भी गए थे। हाईकोर्ट ने जिला उपायुक्त को अविश्वास प्रस्ताव पारित करने के आदेश दिए थे, जिसको लेकर आज असंतुष्ट पार्षद वोटिंग के लिए नगर परिषद् में एकत्रित हुए। जिला उपायुक्त की अध्यक्षता में नगर परिषद् के कार्यालय में पार्षदों की वोटिंग हुई, जहां मौजूदा चेयरमैन और असंतुष्ट पार्षदों के कार्यकर्ता इकठे हुए और गहमागहमी शुरू हो गई।

स्थिति को देखते हुए भारी मात्रा में पुलिस बल तैनात किया गया। कांग्रेस और बीजेपी के कार्यकर्ताओं में आपसी झड़प हुई, किसकी वजह से पुलिस को हल्का बल प्रयोग करना पड़ा, जब तक वोटिंग चली नगर परिषद् के कार्यालय के बाहर तनाव का माहौल रहा। पूरी वोटिंग के बाद 21 पार्षदों ने चेयरमैन के खिलाफ वोट दिए और नगर परिषद् की सरकार गिरा दी। जब तक चेयरमैन पद का चुनाव नहीं होता तब तक वाईस-चेयरमैन पवन थरेजा को कार्यकारी चेयरमैन नियुक्त किया गया है। यहां पर एक बात गौर करने योग्य है कि पूरे प्रकरण में बीजेपी की किरकिरी नजर आई और बीजेपी से असंतुष्ट नजर आये। अविश्वास प्रस्ताव पारित होने के बाद कैथल से कांग्रेस के विधायक रणदीप सुरजेवाला आए और कमल का फूल हमारी भूल के भी नारे लगे।