नगर परिषद ने चलाया अतिक्रमण हटाओ अभियान, जब्त किया दुकानों के बाहर रखा सामान

12/5/2020 1:21:38 PM

फतेहाबाद : शहर के बाजार में दुकानदारों द्वारा अतिक्रमण किए जाने पर आज नगर परिषद प्रशासन द्वारा सख्त कार्रवाई करते हुए शहर के विभिन्न जगहों पर अतिक्रमण हटाओं अभियान चलाया गया। यह कार्ऱवाई आज सुबह की गई। जिला नगर आयुक्त के आदेशानुसार नगर परिषद के  सीएसआई मुकेश शर्मा, एसआई महेश कुमार, दरोगा ईश्वर सिंह के नेतृत्व में न.प. के कर्मचारियों ने दुकानों के बाहर रखे सामान को अतिक्रमण मानते हुए उसे जब्त किया तथा नप की ट्रालियों में लोड करके ले गए।

नगर परिषद द्वारा की गई इस कार्रवाई से दुकानदारों में हड़कंप मच गया तथा अनेक दुकानदार अपना सामान दुकान के भीतर ले जाते दिखाई दी। नप अधिकारियों ने बताया कि अतिक्रमण को लेकर वह पहले भी कई बार मुनियादी कर चुके है तथा दुकानदारों से निजी तौर पर भी अपील कर चुके है कि दुकानों के बाहर अतिक्रमण ना करें। क्योंकि बाजारों में अधिक भीड़ होने के कारण यहां जाम की स्थिति हो जाती है। आपातकाल में यहां एम्बुलैंस व फायर ब्रिगेड की गाड़ियां भी फंस जाती है, इसलिए अति आवश्यक समझते हुए यहां  नगर परिषद ने अपनी कार्रवाई की है जो नियमित रुप से जारी  रहेगी।

Manisha rana