कैथल: शहरवासियों को नही मिल रही प्रदूषण से राहत, जिले में AQI फिर खतरनाक लेवल पर

11/25/2023 1:33:54 PM

कैथल: वायु प्रदूषण ने कैथल वासियों को हताश कर दिया है। कैथल की जनता को अभी भी वायु प्रदूषण से राहत नहीं मिल पा रही है। दिवाली के बाद अब फिर से जिले का एक्युआई बढ़ रहा है।  जिले में कल एयर पॉल्यूशन का स्तर 302 दर्ज किया गया है। 

 डॉक्टरों का मानना है कि प्रदूषण का स्तर काफी खराब श्रेणी में चल रहा है और इसमें प्रत्येक व्यक्ति को अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखना चाहिए। खासकर जिनको सांस लेने में दिक्कत है तो ऐसे व्यक्ति जरूर अपना बचाव रखे। वायु प्रदूषण के बढ़ते स्तर के लिए फसल अवशेष जलाने को ही मुख्य कारण माना जाता है लेकिन इसके अलावा भी बहुत से ऐसे कारण होते है जिनको दरकिनार नही किया जा सकता क्योंकि अब धान का सीजन लगभग निपट चुका है और गेहूं बिजाई का सीजन चल रहा है तो ऐसे में अब पराली जलनी भी बंध हो चुकी है। बावजूद इसके प्रदूषण का स्तर कम नही हो रहा।

(हरियाणा की खबरें अब व्हाट्सऐप पर भी, बस यहां क्लिक करें और Punjab Kesari Haryana का ग्रुप ज्वाइन करें।) 
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)

Content Writer

Isha