कोरोना के खिलाफ जंग: सिविल सर्जन ऑफिस स्टाफ करेगा 24 घंटे काम

5/8/2021 12:34:24 PM

रेवाड़ी (योगेंद्र सिंह): कोरोना से जंग जीतने के लिए हमारे योद्धा लगातार प्रयासरत हैं। इस महामारी ने लोगों में दहशत का माहौल निर्मित कर रखा है। चारों ओर हाहाकार मचा हुआ है और तमाम समस्याओं से लोग व मरीज जूझ रहे हैं। इन लोगों की मदद एवं कोरोना जंग जीतने के लिए सीएमओ ऑफिस का स्टॉफ भी अब 24 घंटे काम करेगा। अभी तक देखने में आ रहा था कि कोरोना पीड़ित के परिजन सिविल सर्जन हॉस्पिटल फोन लगाते तो कोई रिस्पांस नहीं मिल रहा था तो कभी दफ्तर कर्मी नहीं मिलते थे। इसी को देखते हुए अब सिविल सर्जन ऑफिस में शिफ्ट में काम होगा। 

आठ-आठ घंटे की शिफ्ट में तीन-तीन कर्मचारी 24 घंटे लोगों की मदद के लिए मुस्तैद रहेंगे। अब हर आने वाले फोन व दफ्तर आने वालों की मदद का दावा किया जा रहा है। हालांकि स्वास्थ्य अमला अपनी ओर से कोरोना जंग जीतने के लिए अथक प्रयास कर रहा है और इस समय उनका हौंसला बढ़ाकर ही कोरोना जंग जीतने की उम्मीदें हैं।
 

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)

 

Content Writer

vinod kumar