डेरा सच्चा सौदा में जांच के लिए सीजेएम कोर्ट में सुनवाई आज

10/30/2017 1:15:48 PM

सिरसा(ब्यूरो): डेरा सच्चा सौदा की इन्कम से संबंधित रिकॉर्ड अौर संपति की जांच करने के लिए आयकर विभाग रोहतक की एडीआई टीम को सीजेएम कोर्ट से इजाजत लेने के मामले की सुनवाई आज होगी। पिछले सप्ताह सीजेएम अवकाश पर थे जिसके कारण जेएमआईसी विरेंद्र कादयान ने मामले की सुनवाई करते हुए आगामी सुनवाई 30 अक्टूबर के लिए तय कर दी थी। बीते हफ्ते एडीआई टीम की रोहतक से सिरसा नहीं आई थी और टीम की ओर से उनके एडवोकेट आशीष सिंगला पेश हुए थे। एडवोकेट सिंगला ने बताया कि मामले की सुनवाई 30 अक्टूबर यानि सोमवार को होगी। 

उल्लेखनीय है कि पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट के आदेशानुसार रोहतक से आयकर विभाग की एडीआई (असिस्टेंट डायरेक्टर अन्वेषण) टीम बीते पखवाड़े सिरसा आई थी। उस दिन टीम को डेरा में जाने की इजाजत सीजेएम कोर्ट से नहीं मिली थी क्योंकि आवेदन करने की सभी औपचारिकताएं पूरी नहीं हो सकी थी। उस रात को टीम सिरसा में ही एक निजी रिसोर्ट में रुकी और अगले दिन फिर सीजेएम कोर्ट में इजाजत दिए जाने के लिए आवेदन दाखिल किया। उसके बाद दिवाली पर्व के उपलक्ष्य में छुट्टियां हो गई थी।