कैथल के करनाल रोड पर हिंसक झड़प, दलितों ने छीने पत्रकारों के कैमरे

4/2/2018 1:31:26 PM

कैथल(ब्यूरो): SC/ST एक्ट में सुप्रीम कोर्ट के फैसले के खिलाफ़़ आज देश भर में भारत बंद है। इसका व्यापक असर हरियाणा में भी देखने को मिलता रहा है। कैथल में करनाल रोड पर प्रदर्शनकारियों द्वारा पत्रकारों के साथ झड़पा हो गई अौर वे उनसे कैमरा़ छीन रहे हैं। प्रदर्शनकारी पत्रकार को कवर करने अौर फोटो खींचने से रोक रहे हैं। पत्कारों अौर दलितों की इस झड़प में 2-3 लोगों को चोटें आई हैं।

वहीं कैथल़ के रेलवे लाइन पर इकट्ठे हुए प्रदर्शनकारियों ने पुलिस पर पथराव भी किया। वहीं हालात पर काबू पाने के लिए पुलिस ने भी आंसू़ गैस के गोले छोड़े। बताया जा रहा है कि इस दौरान कई लोगों़ को चोटे आई हैं। दलितों ने इस दौरान कैथल में जींद से कुरुक्षेत्ऱ जा रही ट्रेन को रोका और इंजन में तोड़फोड़ की।

कैथल में दलित समाज के लोग पिहोवा चौक पर इकट्ठे़ हो गए। उन्होंने शहर को पूरी तरह से जाम कर दिया है यह लोग भाजपा सरकार पर सुप्रीम कोर्ट़ में इस मामले की पैरवी़ में ढील बरतने का आरोप लगा रहे हैं। उन्होंने कहा कि यदि जल्दी ही यह आदेश़ वापस नहीं लिए गए तो ही विरोध आंदोलन का रूप ले लेगा।

Nisha Bhardwaj