अब दोनों जगह से होगी पढ़ाई! हाइब्रिड मोड में चलेंगी 5वीं तक क्लासेस, जानें कैसा होता है यह सिस्टम?

punjabkesari.in Friday, Nov 14, 2025 - 10:37 AM (IST)

डेस्क: राजधानी दिल्ली सहित एनसीआर के जिलों में पिछले दिनों से लगातार बढ़ते प्रदूषण को देखते हुए हरियाणा सरकार ने बड़ा फैसला लिया है।लगातार बढ़ते प्रदूषण के कारण एनसीआर में ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान (GRAP) का तीसरा चरण लागू किया गया है, जिसके बाद सरकार की ओर से बढ़ते एक्यूआई को लेकर कक्षा 5 तक की कक्षाओं के लिए स्कूल बंद किया गया है। हरियाणा के माध्यमिक शिक्षा निदेशालय द्वारा इस आदेश के पालन के लिए सभी उपायुक्तों को निर्देश दिया गया है।

अभिभावकों की मर्ज़ी से होगी पढ़ाई
इस नए आदेश का मुख्य उद्देश्य छोटे बच्चों को प्रदूषण के हानिकारक प्रभावों से बचाना और उन्हें सुरक्षित शैक्षणिक विकल्प प्रदान करना है।अब 5वीं कक्षा तक के छात्र ऑनलाइन या ऑफलाइन दोनों में से किसी भी माध्यम से पढ़ाई कर सकेंगे। यह पूरी तरह से अभिभावकों की मर्ज़ी पर निर्भर करेगा कि वे अपने बच्चों को स्कूल भेजना चाहते हैं या उन्हें घर से ऑनलाइन क्लासेस में शामिल कराना चाहते हैं।

 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Isha

static