क्लैट रिजल्ट 2022: हरियाणा की बेटी ने हासिल किया नौंवा स्थान, जज बनना है लक्ष्य
punjabkesari.in Saturday, Jun 25, 2022 - 07:51 PM (IST)

पानीपत (सचिन) : देशभर के नेशनल ला यूनिवर्सिटी और अन्य विधि संस्थानों में दाखिले के लिए कामन ला एडमिशन टेस्क का रिजल्ट जारी कर दिया है। इसमें पानीपत की बेटी खुशी ने नौंवा स्थान हासिल किया है। बताया जा रहा है कि क्लैट की परीक्षा 19 जून को हुई थी। 120 मिनट के पेपर में 150 सवाल पूछे गए थे। परीक्षा परिणाम अधिकारिक वेबसाइट पर अपलोड कर दिया गया है।
खुशी ने बताया कि उनके पिता योगेश कुमार इलेक्ट्रानिक्स गुड्स के व्यवसायी हैं। मां निशा गृहणी हैं। बड़े भाई राघव बीबीएम कर रहे हैं। उनकी रिश्तेदारी में ज्यादातर लड़के व लड़कियां कामर्स विषय की पढ़ाई कर रहे हैं। उसने बताया कि उनके पड़ोस में सेवानिवृत सेशन जज हैं। उनका खूब रुतबा हैं। उन्हीं से वह प्रेरित हैं। खुशी ने कहा कि उसका लक्ष्य कानून की पढ़ाई कर जज बनना है। पिता ने उन्हें पढ़ाई के लिए प्रेरित किया और परीक्षा में कम अंक आने पर भी कभी नहीं टोका। उन्होंने सैंटमैरी स्कूल से 98.2 प्रतिशत अंक से दसवीं की परीक्षा की पास की और 12वीं की परीक्षा एसडीवीएम से दी है।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)