स्वच्छ भारत इंटर्नशिप स्कीम तथा यू.जी.सी. की योजनाओं की होगी समीक्षा

5/26/2018 7:51:41 AM

चंडीगढ़: हरियाणा उच्चतर शिक्षा विभाग के महानिदेशक 28 मई को प्रात: 10.00 बजे राज्य के सभी सरकारी महाविद्यालयों के प्रिंसीपलों से वीडियो कांफ्रैंसिंग के माध्यम से रू-ब-रू होंगे। विभाग के एक प्रवक्ता ने बताया कि हरियाणा उच्चतर शिक्षा विभाग के महानिदेशक विजय सिंह दहिया सरकारी महाविद्यालयों के प्रिंसीपलों से उच्चतर शिक्षा से संबंधित केंद्र व राज्य सरकार की नीतियों के अलावा विश्वविद्यालय अनुदान आयोग द्वारा शुरू की गई नीतियों की समीक्षा करेंगे। उन्होंने बताया कि इस वीडियो कांफ्रैंसिंग के माध्यम से स्वच्छ भारत इंटर्नशिप स्कीम-2018 की समीक्षा के अलावा यू.जी.सी. की अन्य योजनाओं की समीक्षा की जाएगी। 

Rakhi Yadav