स्वच्छ शक्ति सप्ताह की शुरुआत, दस जिलों से आई महिला पञ्च सरपंच ने लिया हिस्सा

3/1/2017 9:26:57 PM

गुरुग्राम (राशि मनचंदा):गुरुग्राम के ताऊ देवीलाल स्टेडियम में स्वच्छ शक्ति सप्ताह का राष्ट्रीय विमोचन हुआ। इस मौके पर केंद्रीय ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर और हरियाणा के पंचायती राज एवं विकास मंत्री ओम प्रकाश धनखड़ ने शिरकत किया। एक हप्ते तक देश के कोने कोने में चलने वाले इस कार्यक्रम की शुरुआत गुरुग्राम से हुई। इस कार्यक्रम में गुरुग्राम,फरीदाबाद,मेवात,रेवाड़ी,महेंद्रगढ़ जैसे प्रदेश के दस जिलों की महिला पञ्च सरपंच,आशा वर्कर ने हिस्सा लिया। इस मौके पर हरियाणा के कैबिनेट मंत्री ओम प्रकाश धनखड़ ने कहा कि हरियाणा में महिला जिला उपायुक्तों ने स्वच्छता अभियान में बढ़चढ़ कर काम किया है ऐसे में महिला दिवस के मौके पर महिला प्रतिनिधियों के साथ प्रधानमंत्री स्वच्छता शक्ति सप्ताह के 

इस मौके पर केंद्रीय ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा कि हरियाणा में 14 और पूरे देश में 102 जिला ओपन में शौच मुक्त हो चुके है । महिलाओं को स्वच्छ भारत मिशन में सहभागी बना इस मिशन को सफल बनाया जाएगा। स्वच्छता को जन आंदोलन बनाने के लिए बहनों का सहयोग जरुरी है। स्वच्छ शक्ति सप्ताह कार्यक्रम में 8 मार्च तक करोडो महिलाएं जुड़ेंगी।