सफाई कर्मचारियों ने गंदगी फैलाकर मनाई काली दिवाली, चेयरमैन के पोस्टर पर बरसाया कूड़ा

10/24/2022 3:31:35 PM

चरखी दादरी(पुनीत): शहर में नगर परिषद के सफाई कर्मचारियों ने प्रदर्शन करते हुए कूड़े-कचरे को सड़क पर फैलाकर काली दिवाली मनाई। इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने नगर परिषद के चेयरमैन की पोस्टर पर कालिख पोतने की कोशिश की, लेकिन उनका पोस्टर कचड़े से ढक गया। इस प्रदर्शन में दूसरे विभाग के कर्मचारी  भी उतरे गए और आर-पार की लड़ाई लड़ने का ऐलान किया।

बता दें कि नगर परिषद के सफाई कर्मचारी पिछले कुछ दिनों से अपनी मांगों को लेकर धरने पर बैठे है। उनके हड़ताल की वजह से शहर में गंदगी फैल गई है। दिवाली पर प्रशासन को शहर से कूड़ा-कचरा निकालने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। सफाई कर्मचारियों की मांग आज भी पूरी नहीं हुई,जिसके बाद वे रोष जताते हुए शहर में कूड़ा फैला दिए। इस दौरान कर्मचारी नेता सूरज कुमार और ओमवीर कालेहर ने कहा कि वह अपनी मागों को लेकर डटे रहेंगे। सरकार ने सफाई कर्मचारियों को काली दिवाली मनाने पर मजबूर किया है। उन्होंने कहा कि जब तक उनकी मांगे पूरी नहीं हो जाती,तब तक वह अनिश्चितकालीन हड़ताल पर बैठे रहेंगे।  

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)

 

Content Editor

Ajay Kumar Sharma