लघु सचिवालय परिसर में चलाया गया सफाई अभियान

punjabkesari.in Friday, Jun 14, 2019 - 11:41 AM (IST)

पलवल(दिनेश): पलवल के लघु सचिवालय परिसर में जिला उपायुक्त यशपाल की देखरेख में सफाई अभियान चलाया गया। इस मौके जिल उपायुक्त ने कहा कि साफ-सफाई को प्रत्येक व्यक्ति अपने जीवन का अहम हिस्सा बनाएं तथा अपने आसपास के क्षेत्र में साफ वातावरण रखें तथा अधिक से अधिक पेड़ लगाएं। उन्होंने कहा कि जिला में साफ-सफाई पर विशेष ध्यान दिया जाएगा तथा लोगों से भी अपील की जाएगी कि वे साफ-सफाई जैसे कार्यों मेें जिला प्रशासन का पूर्ण सहयोग करें तथा अपने आसपास के क्षेत्र में कूड़े का सही निष्पादन करें।
PunjabKesari
उपायुक्त ने नगर परिषद के सचिव को निर्देश दिए कि लघु सचिवालय के आसपास के क्षेत्र में आज पूरी तरह सफाई करा दें तथा इसके बाद शहर के विभिन्न स्थानों को चिन्हित कर वहां प्रतिदिन सफाई अभियान चलाएं ताकि पलवल शहर पूरी तरह से साफ-सुथरा दिखें। उन्होंने कहा कि सफाई अभियान तभी सफल होगा, जब शहर का प्रत्येक व्यक्ति जागरूक होकर इसमें सहायोग करेगा। इस अवसर पर नगराधीश आशिमा सांगवान, एसडीएम होडल वत्सल वशिष्ठï, एसडीएम पलवल जितेंद्र कुमार, नगर परिषद के सचिव रविंद्र उपस्थित थे। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Isha

Recommended News

Related News

static