बिना जॉब कार्ड के महिलाओं से मनरेगा के तहत करवाई जा रही नहरों में सफाई (Video)

6/22/2018 3:26:36 PM

गोहाना(सुनील जिंदल):  गोहाना जींद रोड पर बाईपास के पास सिंचाई विभाग के बेलदार द्वारा बिना जॉब कार्ड के ग्रामीण महिलाओं से मनरेगा के तहत नहरों में सफाई का काम करवाया जा रहा है। जब इसकी भनक मीडिया को लगी तो मुडलाना खडं के सचिव ने मौके पर पहुंचकर काम को रुकवाया दिया। जिसके बाद काम कर रही महिलाओं ने सिंचाई विभाग के बेलदार के खिलाफ रोष जताते हुए दो दिन की मजदूरी दिए जाने की मांग की।

नहर में सफाई का काम कर रही खंडराइ गांव की महिलाओं ने बताया कि वह दो दिन पहले सिंचाई विभाग के बेलदार हुकम सिंह ने उन्हें जींद मार्ग पर राम शरणम आश्रम के समीप माइनर की सफाई करने के लिए बुलाया था। बेलदार के फोन कहने पर वह काम करने के लिए आ गई और काम करने लगी। वो पिछले दो दिन से साफ-सफाई का काम कर रही है लेकिन किसी ने उनके जॉब कार्ड नही बनाए।

ग्राम सचिव सुरेंद्र ने बताया कि उन्होंने महिलाओं को नहर रुकने के बाद आने को कहा था। लेकिन कल नहरी विभाग के बेलदार हुकमसिंह ने इनको बिना जॉब कार्ड के सफाई के लिए बुला लिया। साथ ही कहा कि इस मामले को लेकर उच्च अधिकारियों से बात की जाएगी। 

Rakhi Yadav