सरकार की सख्ती के बावजूद नहीं रूक रहा नकल का खेल, इस जिले में पर्चियां बनाते हुए लिपिक गिरफ्तार

punjabkesari.in Thursday, Mar 27, 2025 - 04:30 PM (IST)

गोहाना (सुनील जिंदल) : हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड की परीक्षाओं में बुधवार को 12वीं कक्षा के हिंदी विषय के पेपर में भी नकल कराने के मामले सामने आया है। गोहाना के गांव चिड़ाना स्थित परीक्षा केंद्र के बाहर से कार में बैठकर पर्चियां बनाते हुए लिपिक को गिरफ्तार किया है। उसके पास कई तरह की सामग्री और गाइडें मिली। जबकि परीक्षा केंद्र के अंदर चपरासी के पास 2 मोबाइल मिले। सदर थाना में दोनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया।

10,352 विद्यार्थियों ने हिंदी विषय का दिया पेपर 

हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड की तरफ से बुधवार को जिले में बनाए गए 56 परीक्षा केंद्रों पर 10352 विद्यार्थियों ने हिंदी विषय का पेपर दिया। मातृभाषा हिंदी विषय के पेपर में भी नकल करवाने वाले पीछे नहीं हटे। बोर्ड के सचिव उडऩदस्ता को सूचना मिली कि गोहाना के गांव चिड़ाना स्थित राजकीय राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में परीक्षा केंद्र के बाहर प्रश्नपत्र हल करवाया जा रहा है। 

उडनदस्ता टीम पुलिस के साथ दोपहर को परीक्षा केंद्र पर पहुंची। परीक्षा केंद्र के पास सेंट्रो कार खड़ी मिली, जिसमें व्यक्ति बैठा था। उसकी पहचान सोनीपत में गांव बोहला निवासी प्रवीन के रूप में हुई, वह कुरुक्षेत्र में गांव भुरथला के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में लिपिक है। टीम को उनके मोबाइल में हस्तलिखित प्रतिलिपि मिली, जिसमें वर्णित प्रश्न हिंदी विषय की परीक्षा के कोड-ए से मेल खा रहे हैं। 

प्रवीन का बेटा दे रहा था परीक्षा 

प्रवीन का बेटा परीक्षा केंद्र के अंदर परीक्षा दे रहा था। प्रवीन के पास मोबाइल के अलावा हिंदी की 3 गाइड, 1 नोटबुक और नकल की 4 पर्चियां मिली, जिन पर प्रश्न संख्या अंकित थे। परीक्षा केंद्र के अंदर चतुर्थ श्रेणी के कर्मी हरिओम के पास 2 मोबाइल मिले, जबकि परीक्षा केंद्र पर केवल केंद्र अधीक्षक को मोबाइल रखने की अनुमति है। पुलिस ने इस मामले मे मामला दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी।

लिपिक को गिरफ्तार कियाः एसीपी 

मामले को लेकर एसीपी ऋषिकांत ने कहा कि नकल कराने मामले में पुलिस ने लिपिक को गिरफ्तार किया है। उन्होंने कहा कि पुलिस जांच कर रही है कि प्रवीन के पास मोबाइल में प्रश्नपत्रों की हस्तलिखित प्रति कहां से आई और किसके पास भेजी। 

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें) 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Deepak Kumar

Related News

static