पकड़ा गया रिश्वतखोरी क्लर्क ! पांच हजार रुपये की मांगी थी रिश्व्त

3/4/2022 4:20:47 PM

फरीदाबाद(अनिल राठी) : भ्रष्टाचार पर लगाम लग सके इसको लेकर सख्त नियम बनाए गए हैं। लेकिन उसके बाद भी कुछ लोग कानून को ठेंगा दिखाते हुए ये गलत काम करने में लगे हैं। फरीदाबाद विजिलेंस ने रिश्वत मांगने के आरोप में बड़ी कार्रवाई करते हुए फूड एंड सेफ्टी विभाग में तैनात क्लर्क के खिलाफ एक्शन लिया है। क्लर्क पर आरोप है कि उसने एक शख्स से लाइसेंस देने की एवज में पांच हजार रुपये की रिश्वत मांगी है। बताया जा रहा है कि आरोपी क्लर्क का नाम मनजीत है जिसने सौ रुपए के काम की एवज में 5000 की रिश्वत ग्रेटर फरीदाबाद के रहने वाले वरुण से मांगी थी।

दरअसल वरुण अपनी टिफिन सर्विस का एक नया व्यवसाय शुरू करने जा रहा था लेकिन जोमैटो के साथ टाईएफ करने के लिए उसे फूड एंड सेफ्टी विभाग से एक लाइसेंस लेना अनिवार्य था। जिसके लिए उसने फूड एंड सेफ्टी विभाग के कर्मचारियों से संपर्क किया। तब मनजीत ने उससे पांच हजार रूपये की रिश्वत की मांग की। इसके बाद वरुण ने इसकी जानकारी विजिलेंस विभाग को दी और फिर उसे रंगे हाथों पकड़ने के लिए जाल बिछाया गया। जिसमें मनजीत रिश्व्त के पैसे लेते रंगे हाथों पकड़ा गया। फिलहाल, मामले में विजिलेंस की ओर से आगे की कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)

Content Writer

Vivek Rai