क्लर्क भर्ती परीक्षा: सीएम सिटी में सामने आई बड़ी लापरवाही, परीक्षा नहीं दे पाए परीक्षार्थी

9/22/2019 11:18:45 PM

करनाल (केसी आर्या): सीएम सिटी करनाल में हरियाणा स्टाफ सिलेक्शन कमीशन क्लर्क के पेपर में बड़ी लापरवाही सामने है। पूरे हरियाणा के सभी जिलों में आज क्लर्क के पेपर का आयोजन हुआ, लेकिन करनाल कुंजपुरा रोड स्तिथ एसडी आदर्श पब्लिक स्कूल में सभी परीक्षार्थियों की आंसर शीट ही बदल गई, जिसके कारण एग्जाम देने आए परीक्षार्थीयों में अफरा तफरी मच गई, जिसके चलते वे परीक्षा नहीं दे पाए। 



परीक्षार्थियों का आरोप है कि एग्जामिनर ने साइन करने के लिए जबरदस्ती की। वहीं परीक्षा केन्द्र में 6 घंटे का समय खराब होने से उन्हें घर जाने में देरी हुई, जिस कारण काफी रोष पैदा हो गया और परीक्षार्थियों ने हंगामा खड़ा कर दिया।



परीक्षार्थियों के हंगामे पर मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थिति को संभाला। डीएसपी वरिंदर सैनी ने बताया कि यह सारा जांच का विषय है, लापरवाही तो हुई है और परीक्षार्थी भी इसमें परेशान हुए हैं। करनाल अतिरिक्त उपायुक्त द्वारा दूसरा ऑप्शन दे दिया गया है। जिनकी आज परीक्षा नहीं हुई है वो कल फिर से परीक्षा से दे सकते हैं। सभी परीक्षार्थी हरियाणा एसएससी साइट पर परीक्षा के बारे में अपडेट देख सकते हैं।

Shivam