SDM कार्यालय में कार्यरत क्लर्क रिश्वत लेते काबू, लाइसेंस बनवाने की एवज में मांगे थे 4 हजार रुपए(VIDEO)

8/17/2022 6:53:20 PM

पानीपत (सचिन) : पानीपत जिले की विजिलेंस टीम ने समालखा कस्बे के एसडीएस कार्यालय में कार्यरत क्लर्क को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों काबू किया है। आरोपी ने ड्राइविंग लाइसेंस की शुरुआती प्रक्रिया से लेकर आखिर तक काम करवाने की एवज में पांच हजार की रिश्वत मांगी थी।

इंस्पेक्टर सरोज बाला ने बताया कि गांव जौरासी की गांव जौरासी खास के युवक ने 10 अगस्त को ऑनलाइन ड्राइविंग लाइसेंस के लिए अप्लाई किया था। जिसके बाद क्लर्क रमेश ने उससे संपर्क किया और पांच हजार की मांग की। उन्होंने कहा कि वह उसका ऑनलाइन टेस्ट व ड्राइविंग टेस्ट दोनों ही पास करवा कर जल्द लाइसेंस बनवा देगा। जिसके बाद उसने एक हजार रुपए उससे एडवांस ले लिए थे। बाकी के चार हजार आज लेने थे। क्लर्क ने उसे आवेदक बापरा मोड़ पर बुलाया था। जहां उसे पानीपत विजिलेंस टीम ने रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार कर लिया। सरोज बाला ने बताया कि आरोपी को कल कोर्ट में पेश कर जांच शुरु की जाएगी।

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)

Content Writer

Manisha rana