योजना को बंद करने से भाजपा-जजपा सरकार का जनविरोधी चेहरा फिर उजागर : सुरजेवाला

1/8/2021 10:37:23 AM

चंडीगढ़ : कांग्रेस के वरिष्ठ नेता व राष्ट्रीय महासचिव रणदीप सिंह सुरजेवाला ने कहा है कि 18 से 60 वर्ष तक के व्यक्तियों की स्थायी दिव्यांगता या मृत्यु की स्थिति में परिजनों को एक लाख की आर्थिक सहायता के प्रावधान वाली दुर्घटना सहायता योजना को बंद करने से भाजपा-जजपा सरकार का जन विरोधी चेहरा फिर उजागर हुआ है। उन्होंने हरियाणा सरकार से मांग की है कि 1 अप्रैल, 2006 को तत्कालीन कांग्रेस सरकार द्वारा शुरू की गई योजना को दोबारा शुरू किया जाए ताकि मुश्किल समय में गरीबों और आम जनता को राहत मिल सके।

भाजपा-जजपा सरकार ने जनहित में नई परियोजना शुरू करना तो दूर, बल्कि चल रही योजना को बंद करने में लगी है। पहले योजना का नाम राजीव गांधी परिवार बीमा योजना था जिसे वर्तमान सरकार ने भाजपा सरकार ने 1 अप्रैल, 2017 को अधिसूचना जारी कर राजीव गांधी परिवार बीमा योजना का नाम डा. श्यामा प्रसाद मुखर्जी दुर्घटना सहायता योजना कर दिया था। 31 दिसम्बर, 2020 को सोशल जस्टिस एंड एम्पावरमैंट विभाग ने चुपचाप अधिसूचना जारी करते हुए कि अब योजना को 31 मार्च, 2020 से बंद कर दिया है। 

Manisha rana