ग्रुप-डी में चयनित होने वाले युवाओं को सीएम ने दी बधाई, 10 हजार से अधिक युवाओं का हुआ सिलेक्शन

3/8/2024 5:02:39 PM

हरियाणा डेस्क: हरियाणा सरकार ग्रुप डी परीक्षा का परिणाम जारी कर दिया है। वहीं दो दिन में चयनित अभ्यर्थियों को नियुक्ति दी जाएगी। कौशल विकास एवं औद्योगिक प्रशिक्षण के महानिदेशक ने सभी आईटीआई प्राचार्य को पत्र लिखा है। उन्होंने दो दिन संस्थान खोल रखने का निर्देश दिया है। ताकि भर्ती प्रक्रिया को समय पर पूरा किया जा सके।

वहीं परिणाम जारी होने के बाद हरियाणा के सीएम मनोहर लाल ने चयनित होने वाले युवाओं को बधाई दी। सीएम ने ट्वीट करते हुए लिखा कि, “योग्यता के आधार पर ग्रुप-डी में चयनित होने वाले हरियाणा के 10 हजार से अधिक युवाओं को बहुत-बहुत बधाई! पारदर्शिता, मेरिट और बिना पर्ची-खर्ची के सरकारी नौकरियां देने का अपना संकल्प हम निरंतर निभा रहे हैं। हमारे शासनकाल में प्रदेश के लगभग 1 लाख 20 हजार युवाओं को अपनी मेहनत के बल पर नौकरियां मिलना एक मौन क्रांति है। मैं आशा करता हूं कि आप सभी अपने दायित्वों का पूरी निष्ठा से निर्वहन करेंगे, हार्दिक शुभकामनाएं।”

 


जानकारी के मुताबिक 4 महीने पहले ग्रुप-D के 13 हजार से अधिक पदों के लिए आयोजित की गई CET परीक्षा के लिए 13.76 लाख उम्मीदवारों ने रजिस्ट्रेशन कराया था। इनमें से करीब 10.86 लाख उम्मीदवारों ने अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड किया। इनमें से 8.54 लाख अभ्यर्थी ही परीक्षा देने के लिए पहुंचे। 5.21 लाख उम्मीदवार ऐसे रहे, जो एग्जाम में शामिल नहीं हुए।

(हरियाणा की खबरें अब व्हाट्सऐप पर भी, बस यहां क्लिक करें और Punjab Kesari Haryana का ग्रुप ज्वाइन करें।) 
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)

Content Editor

Nitish Jamwal