करनाल की गौशाला में 45 गायों की मौत के मामले में CM ने लिया संज्ञान, जांच कमेटी का किया गठन

2/2/2023 10:49:13 PM

चंडीगढ़(चंद्रशेखर धरणी) : करनाल जिले के फूसगढ़ स्थित गौशाला में 45 पशुओं की मौत के मामले के संज्ञान लेते हुए मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने जांच कमेटी का गठन किया है। सीएम द्वारा गठित 4 सदस्यीय कमेटी को 4 दिन में अपनी रिपोर्ट सौंपने के निर्देश दिए गए हैं। करनाल मण्डल के आयुक्त इस कमेटी के अध्यक्ष होंगे। इसके अलावा गौ सेवा आयोग के उपाध्यक्ष पूर्णमल यादव, पशुपालन एवं डेयरी विभाग के उपनिदेशक सुखदेव राठी और पुलिस अधीक्षक, करनाल के प्रतिनिधि इस कमेटी के सदस्य होंगे।

 

 

जहरीला चारा खाने से गायों की मौत की आशंका

 

दरअसल करनाल की एक गौशाला में 45 गायों की मौत होने का मामला सामने आया था। बताया जा रहा है चारा खाने के बाद गौवंश की तबियत खराब हो गई थी और एक के बाद एक 44 गायों और एक बैल ने दम तोड़ दिया। गौशाला के प्रधान ने बताया था कि गौवंश के लिए यह चारा उत्तर प्रदेश की एक मंडी से मंगवाया गया है। उसी चारे को गौशाला में भेजा गया था। रात को सेवादारों ने उसी चारे को इन गायों को डाला था। सुबह जब देखा तो सभी गाय मरी हुई थी। इस मामले में विपक्ष द्वारा गौशाला में घोटाले के आरोप भी लगाए गए हैं। विपक्षी नेताओं का आरोप है कि गौशाला में 994 गाय है, जबकि गायों की संख्या 2500 बताकर सरकार से अनुदान राशि ली जाती है। वहीं ठेकेदार दीपक मेहरा द्वारा गौशाला के मैनेजर के खाते में लाखों रुपए जमा करवाने का आरोप भी विपक्ष की ओर से लगाया गया था। 

 

  (हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)   

Content Writer

Gourav Chouhan