गुरुद्वारा पहली पातशाही पहुंचे मनोहर लाल, पीड़ितों के लिए मुआवजे का एेलान

6/13/2017 2:35:40 PM

पानीपत(अनिल कुमार):मुख्यमंत्री मनोहर लाल पानीपत स्थित गुरुद्वारा पहली  पातशाही पहुंचे। जहां उन्होंने गत दिवस हुए हादसे में घायल लोगों का हाल जाना अौर मौके का जायजा लिया। इस दौरान सी.एम. साहब ने हादसे में गंभीर घायलों को 2 लाख, सामान्य घायलों को 1 लाख अौर मृतकों के परिजनों को 5 लाख रुपए की मुआवजा राशि देने का एेलान किया। मनोहर लाल ने हादसे की जांच के लिए एक कमेटी के गठन की बात कही जो पूरे मामले की जांच करेगी। 

उल्लेखनीय है कि गत शाम जीटी रोड स्थित पहली पातशाही गुरुद्वारे की तीन मंजिला बिल्डिंग अचानक भर-भराकर गिर गई। हादसे के बाद प्रशासनिक अमला, डॉक्टर और पानीपत के निवासी रेस्क्यू में जुट गए हैं। बिल्डिंग के नीचे करीब एक दर्जन लोग दब गए। हादसे में 24 साल के एक लड़के की मौत हो गई। हादसे के पीछे का कारण यहां चल रहा मरम्मत का काम माना जा रहा है।

श्री गुरुद्वारा पहली पातशाही ऐतिहासिक गुरुद्वारा है। सिखों की मान्यताओं के अनुसार श्री गुरु नानक देव जी दिल्ली से करनाल की ओर जाते हुए सन् 1507-1515 के बीच इस स्थान पर रुके थे। उस समय यहां पर शेख शरफ अबू अली कलंदर हुआ करते थे।